Noida: भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा आज नोएडा में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। किसान संगठन विभिन्न स्थानों से ट्रैक्टर/निजी वाहनों से आकर नॉलेज मैट्रो स्टेशन पर एकत्रित होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, बडा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से माउजर बीयर गोलचक्कर तक तथा माउजर बीयर गोलचक्कर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालेंगे।

यहां रहेगा रूट डायवर्जन

किसानों के पैदल मार्च को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है, जिससे आम लोगों को दिक्कत न हो। सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के लिए गलगोटिया कट, परीचौक, एलजी गोलचक्कर, माउजर बीयर गोलचक्कर, दुर्गा टाकीज गोलचक्कर व सूरजपुर चौक से आवश्यकता पडने पर यातायात का डायवर्जन किया जायेगा। यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा। वहीं, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मारर्गों का प्रयोग करने और यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क करने की अपील की है।

रूट डायवर्जन प्लान


1- गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात गलगोटिया कट से परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2- आईएफएस विला गोलचक्कर से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात पी-03 गोलचक्कर से परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
3- एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोर्ट गोलचक्कर की ओर आने वाला यातायात एलजी गोलचक्कर से परीचौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
4- सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाला यातायात सूरजपुर से तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से गन्तव्य को जा सकेगा।
5- परीचौक से सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से 130 मीटर रोड होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version