Ghaziabad: नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन की तैयारी एनसीआरटीसी ने शुरू कर दी है। दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच 25 किलोमीटर लंबे रूट पर आज से 31 दिसंबर के बीच किसी भी वक्त ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा। शुरुआत में धीमी गति से इस रूट पर ट्रेन को चलाकर देखा जाएगा इसके बाद इसकी रफ्तार बढ़ाई जाएगी। ट्रायल रन सफल होने के बाद ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा। नमो भारत ट्रेन की शुरुआत के बाद गाजियाबाद से मेरठ आने जाने में बेहद आसानी हो जाएगी।
दुहाई से मेरठ साउथ के बीच स्टेशन
दुहाई से मेरठ साउथ के बीच मुरादनगर, मोदीनगर नार्थ, मोदीनगर साउथ स्टेशन हैं। मेरठ से साहिबाबाद तक शुरू होने पर बड़ी संख्या में मोदीनगर, मेरठ से गाजियाबाद आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। एनसीआरटीसी के पीआरओ विभाग से बताया गया कि मेरठ साउथ स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन करने की तैयारी की जा रही है, जल्द ही ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा।
दो महीने पहले पीएम ने किया था उद्घाटन
दो महीने पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की पहली नमो भारत ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से दुहाई के बीच शुरू किया था, दूसरे चरण में दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन तक ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए किया जाना प्रस्तावित है। अब मोदीनगर साउथ से मेरठ साउथ के बीच ट्रेन का ट्रायल रन करने की तैयारी है। इसके लिए ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। ओएचई इंस्टालेशन सहित अन्य जरूरी कार्य अंतिम चरण में हैं।