Noida: नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हल्दीराम कंपनी के गेट के बाहर सामान लोडिंग के खड़े ट्रक में अचानक करंट उतर गया। जिससे ट्रक में बैठे ड्राइवर की झुलसकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की।

केबिन में ही झुलस गया ड्राइवर
दरअसल, फेस 3 कोतवाली क्षेत्र में स्थित हल्दीराम कंपनी से सोमवार देर रात माल लोड करने ड्राइवर ट्रक लेकर आया था। ड्राइवर ट्रक लेकर कंपनी के गेट पर खड़ा था। तभी ट्रक में अचानक करंट उतर आया। करंट से ड्राइवर की ट्रक के केबिन में ही झुलसकर मौत हो गई। ट्रक में हुए इस हादसे को देखने के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं, ट्रक चालक की करंट लगने से मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रांसफार्मर से दरवाजा टकराने पर उतरा करंट
थाना प्रभारी फेस 3 ने बताया कि अरजीत पुत्र युदवीर सिंह एसबीटीसी ट्रांसपोर्ट में ट्रक चालक था। सोमवार को अरजीत हल्दीराम कंपनी ए-11 सेक्टर 68 के गेट के बाहर सामान लोडिंग के लिए इंतजार कर रहा था। इसी दौरान सड़क के किनारे लगे बिजली ट्रांसफॉर्म में ट्रक का दरवाजा लग जाने के कारण करंट आ गया। जिसके कारण करंट लगने से अरजीत की झुलस गया। ट्रक ड्राइवर को उसके साथी कर्मचारियों ने सेक्टर 71 स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य वैधानिक कार्रवाही की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version