Noida/Ghaziabad: दिल्ली-NCR में अभी भी हल्की ठंड पड़ रही है। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मौसम गर्म रहता है। बावजूद इसके नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। यहां पर AQI खतरनाक लेवल पर दर्ज किया गया। नोएडा और गाजियाबाद में AQI 350 के भी पार है।
इस महीने ठंड बढ़ने के आसार नहीं
ठंड को लेकर मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि अभी ठंड बढ़ने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। यानि मौसम अभी इसी तरह बना रहेगा। नोएडा, ग्रेटर ग्रेटर सहित गाजियाबाद में तापमान 30 से 33 डिग्री के बीच है। जबकि न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
नोएडा-गाजियाबाद में सांस लेने में भी तकलीफ
दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। सुबह-सुबह स्मॉग की सफेद चादर देखने को मिल रही है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार नोए़डा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 397 है। जो बेहद खराब श्रेणी में है। अगर बात करें दिल्ली एनसीआर के दूसरे शहरों की तो मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 265 दर्ज किया गया। यहां हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गाजियाबाद के संजय नगर में एक्यूआई 250 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 327 दर्ज किया गया। यहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है।