उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख अब बदल गई है। चुनाव आयोग द्वारा 13 नवंबर को उत्तर प्रदेश में उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था। लेकिन अब ये तारीख बदलकर 20 नवंबर हो गई है।

अब 20 नवंबर को होंगे यूपी में उपचुनाव

उत्तर प्रदेश में उप-चुनाव 20 नवंबर को होंगे। वहीं, रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिसकी तारीख चुनाव आयोग ने बदल दी है। अब 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। पहले वोटिंग की डेट 13 नवंबर थी।

इस वजह से बदली तारीख

यूपी उपचुनाव की तारीख बदलने की वजह कार्तिक पूर्णिमा स्नान बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग ने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान की वजह से तारीख में बदलाव का यह फैसला लिया है।

चुनाव आयोग को लेटर लिखकर की गई थी मांग

भाजपा और रालोद ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वोटिंग की तारीख बदलने की मांग की थी। चुनाव अयोग को भेजे लेटर में भाजपा ने कहा था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है। इस उपलक्ष्य में कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद, प्रयागराज में मेला होने की वजह से लोग 3-4 दिन पहले चले जाते हैं। अगर 13 नवंबर को वोटिंग हुई तो बड़ी संख्या में लोग वोट नहीं डाल पाएंगे। लिहाजा, मतदान 20 नवंबर को कराना ठीक होगा।

इन 9 सीटों पर होना है चुनाव

यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने की वजह से खाली हुई हैं। अगर कानपुर की सीसामऊ सीट की बात करें, तो इरफान सोलंकी के सजायाफ्ता हो जाने की वजह से सीट पर उपचुनाव हो रहा है। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर अभी तक कोई भी ऐलान नहीं हुआ है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version