ललितपुर के ब्लॉक मड़ावरा में ब्लॉक स्तरीय विशाल मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे और आम नागरिकों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने फीता काटकर और हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सामूहिक रुप से मौजूद जनसमूह को मतदान की शपथ दिलायी गई।

बच्चों ने बुन्देली परिधान पहनकर मतदाताओं को जागरुक किया
इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर रैली में जुलूस, गाना, नौटंकी, डीजे, सैरा व दिल-दिल घोड़ी के माध्यम से मतदाताओं को रिकॉर्ड मतदान हेतु जागरुक किया गया। बच्चों ने बुन्देली परिधान पहनकर मतदाताओं को जागरुक किया। साथ ही बुन्देली नृत्य व सैरा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे, जिन्हें देख स्थानीय लोग अतिउत्साहित होकर रैली में बढ़चढ़ कर शामिल हुए। इस अवसर पर सम्पूर्ण विकासखण्ड में उत्साह का माहौल रहा, हरेक आमजन द्वारा मतदाता जागरुकता रैली की सराहना की जा रही थी। इसके अलावा रैली के लिए बुलावा पत्र भी स्थानीय बुन्देली भाषा में छपवाया गया था, जो पूर्व से ही चर्चा का विषय बना हुआ था, जिसने जनपदवासियों को रैली में शामिल होने पर विवश कर दिया। जिलाधिकारी ने जागरुकता वाहन पर सवार होकर रैली के साथ भ्रमण किया और जनपदवासियों को मतदाता जागरुकता का संदेश दिया।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के लिए बच्चों और लोगों की तारीफ की
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में हमारा भारत देश सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। प्रत्येक मतदाता का यह कर्तव्य है कि वह अपने आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करे। आज विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं आमजन द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं, बच्चों को अपने भविष्य को लेकर लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए। तभी आप समाज में अपनी विशेष छवि अपना एवं अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इस बार रिकार्ड मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन व मतदाताओं की सहभागिता जरुरी है। मतदान करना हर भारतीय नागरिक का न सिर्फ अधिकार है बल्कि मौलिक कर्तव्य भी है। लोकतांत्रिक प्रणाली में भारतीय नागरिक को जितने अधिकार मिलते हैं उनमें से सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मतदान का होता है, इसलिए मतदाता को अपने मताधिकार का इस्तेमाल अनिवार्य रुप से करना चाहिए।

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारीगण
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, उप जिलाधिकारी मड़ावरा भूपेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा सौरभ वर्नवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी नरेश रावत, ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत,सहायक खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार दुबे,पंचायत सचिव जीशान उस्मानी, इन्देश,तुसार कटारिया, विजय दुबे आदि अधिकारीगण, स्कूली बच्चे, आमनागरिक मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version