देश की सत्ता पर कौन काबिज होगा। इस सवाल से कल पर्दा उठ जाएगा। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां चुनाव आयोग की ओर से पूरी कर ली गई हैं। वहीं गौतमबुद्धनगर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। कल सुबह करीब साढ़े 6 बजे स्ट्रॉन्ग रूम से बैलेट पेपर और ईवीएम को बाहर निकाला जाएगा। इस दौरान प्रत्याशियों के साथ-साथ चुनाव आयोग के अधिकारी और पुलिस मौजूद रहेगी। जिसके बाद 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए आयोग की ओर से पानी और ओआरएस की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही मेडिकल सुविधाओं के लिए भी एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। जिससे अधिकारियों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के जवानों को कोई असुविधा ना हो। वहीं मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कुछ सख्त आदेश भी पारित किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे।
पूरे जिले में धारा-144 लागू
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के लिए नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा की मतगणना होगी। इसमें से तीन विधानसभा की मतगणना नोएडा के सेक्टर 82 फूलमंडी में होगी। जिसके कारण फूल मंडी के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो जाएगा। जिसकी एडवाइजरी ट्रैफिक विभाग ने जारी कर दी है। इसके अलावा दो विधानसभा खुर्जा और सिकंदराबाद की मतगणना बुलंदशहर में की जाएगी। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के मुताबिक रिजल्ट आने के बाद किसी भी प्रकार का कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। जिसको लेकर पूरे जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है। साथ ही मतगणना स्थल के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। साथ ही काउंटिंग सेंटर पर किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।