करवाचौथ के दिन जहां महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। वहीं यूपी के अमेठी में एक पत्नी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या ही कर दी। यही नहीं पुलिस को झूठी तहरीर देकर गुमराह करती रही। गौरीगंज थाना क्षेत्र के शीतला बख्श का पुरवा गांव में बद्री प्रसाद नामक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पत्नी ने पुलिस को दी झूठी सूचना
बद्री प्रसाद की मां की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पूछताछ और मोबाइल डिटेल्स से पता चला कि मृतक की पत्नी रजनीशा का कई लोगों से अवैध संबंध था। रोड़ा बनने पर करवाचौथ के दिन ही उसने अपने चार प्रेमियों के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जबकि रजनीशा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके पति बद्री प्रसाद लोध शनिवार की देर रात घर पहुंचा तो गले मे दर्द शुरू हो गया। जिसके बाद गांव में ही स्थित दुकान से दर्द की दवा लेकर खिला दी जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की मां ने बहू के खिलाफ दर्ज कराया केस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की। घटना के कुछ घंटे बाद मृतक की मां ने थाने में तहरीर देकर पत्नी और अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पत्नी की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाली तो साजिश का पर्दाफाश हो गया।
मोबाइल कॉल डिटेल से खुला राज
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतक बद्री प्रसाद की पत्नी राजनीशा का गांव के ही सुभाष से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी होने पर बद्री पत्नी की पिटाई करता था। इसके अलावा रजनीशा का गांव के ही रहने वाले परमानंद और अनिल से भी अवैध संबंध था। वहीं, कुछ दिन पहले पड़ोस के गांव अन्नीबैजल के साहिल से भी अवैध संबंध हो गया। साहिल रजनीशा के सबसे पुराने प्रेमी सुभाष का रिश्तेदार था।
सोते समय गला दबाकर की हत्या
रजनीशा ने सुभाष को रविवार की देर रात फोन करके अपने घर बुलाया और पति बद्री प्रसाद की हत्या की साजिश रची। इसके बाद सुभाष ने फोन करके परमानंद,अनिल और साहिल को मौके पर बुला लिया। इसके बाद परमानंद, अनिल और साहिल ने सोते समय बद्री प्रसाद का गला दबाकर हत्या कर दी थी।