नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 132 में निर्माणाधीन ओपेरा टावर के 10वीं मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बीम बांधने के दौरान मजदूर का पैर फिसला और ये हादसा हो गया।

पैर फिसला और नीचे गिरकर मजदूर की मौत

मौजूदा जानकारी के मुताबिक, ओपेरा टावर का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां पर 10वें फ्लोर पर बीम बांधने का काम हो रहा है। आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे राजवीर (45) पुत्र हरिनंदन भी वहां काम कर रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया। इससे वो सीधे नीचे आकर गिरा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां मौजूद लोग राजवीर को नजदीक अस्पताल ले गए। वहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजवीर शाहजहांपुर का रहने वाला था। यहां कंस्ट्रक्शन साइट पर ही रहता था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

बताया गया कि राजवीर की मौत सिर पर चोट लगने से हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन शिकायत करते हुई तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version