Noida: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने योगी सरकार ने डीजीपी प्रशांत कुमार को भेजा है. इसी महीने 21 तारीख को प्रयागराज में योगी कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक मेला प्राधिकरण सभागार में होगी. जिसमें सीएम योगी समेत सभी मंत्री और बड़े अधिकारी शामिल होंगे.

महाकुंभ 2025 की तैयारी के सीएम योगी ने डीजीपी को भेजा है. प्रशांत कुमार यहां पर सुरक्षा का जायजा लेंगे साथ ही कहां पर किनकी पोस्टिंग की जाए, इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर भी सुरक्षा को लेकर वहां के अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे. यहां पर पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी से कैसे निगरानी की व्यवस्था की गई है इसका भी आकलन करेंगे. जहां कहीं कोई कमी होगी उसे दूर करने का डीजीपी निर्देश दे सकते हैं. महाकुंभ को लेकर पूरा उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट पर है.

बता दें कि 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हालिया धमकियों और संवेदनशील इनपुट को देखते हुए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है.  

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version