Noida: नोएडा में जमीन दिलाने के नाम पर पूर्व DGP की पत्नी से ठगी का मामला सामने आया है। एक्सप्रेस वे थाना के नगला नगली गांव में कृषि भूमि दिलाने के नाम पर ठगी की गई है। पीड़ित के पति असम में पुलिस महानिदेशक के तौर पर तैनात थे। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है।

4 लाख 57 हजार रुपये की ठगी
सेक्टर 36 निवासी और पूर्व डीजीपी की पत्नी ममता सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल की थी। जिसमें उन्होंन आरोप लगाया था कि साल 2011 में नगला नगली गांव में 0.5060 हैक्टेयर कृषि भूमि का सौदा किया था। जिसके लिए उन्होंने 4 लाख 57 हजार रुपए दिए थे। लेकिन आरोपियों ने जमीन रजिस्ट्री की और न ही पैसे वापस दिए। अब कोर्ट के आदेश पर एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने आरोपी राम कुमार और एक अन्य सहयोगी रवींद्र चौहान सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version