Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 में स्थित पंचशील हाईनिश सोसाइटी में एओए ने जीबीएम में एक प्रस्ताव पारित करने की कोशिश की। जिसका उपस्थित सभी लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि यह सोसाइटी में निवासियों के बीच में खाई बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सोसायटी के निवासियों ने पुरजोर विरोध कर जीबीएम का बहिष्कार कर दिया।‌

एओए अध्यक्ष और सचिव कर रहे मनमानी
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पिछली बार माह मार्च 2024 में एओए का चुनाव हुआ था। एक फ्लैट एक वोट के आधार पर जैसा कि बिल्डर द्वारा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में जमा डीड आफ डिक्लेरेशन में भी लिखा हुआ है। उसमें भी यही प्रावधान दिया गया है कि एक फ्लैट एक वोट से ही चुनाव में भागीदारी होगी, यही अंशदान भी है। बावजूद इसके वर्तमान में एओए अध्यक्षा अंजलि नेगी व सचिव विजय रस्तोगी अपनी मनमानी और हठधर्मिता पर उतारू है और वह साइज के हिसाब से फ्लैट वोट देने को करने पर आमादा है।‌ डीड आफ डिक्लेरेशन की बात को ही नहीं मान रहे हैं।

सोसाइटी के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
इस विसंगति का लोगों ने विरोध किया तथा शाम को एक बड़ी तादाद में इकट्ठे होकर सोसायटी में  एक रोष प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला। एओए की हो रही मनमानियों के भ्रष्टाचार,  नियमों का पालन नहीं करना तथा बिल्डर से मिली-भगत के आरोप लगाये। इसके साथ ही एओए के विरुद्ध नारे भी लगाए गए और अपने हक की बात की गई। रोष प्रदर्शन में  अनुज सैनी, रक्त मणि पाण्डेय,  संजीव शर्मा, साकेत झा,  शेषनाथ यादव, विपिन यादव, वरुण नन्दा,  जैनेंद्र ओझा , रश्मि भसीन, नमिता, रिमझिम,  वंदना सिंह बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version