Noida: योगी सरकार द्वारा लगातार आवारा पशुओं को संरक्षण देने का दावा करती रही है। इसके साथ ही इसको लेकर अच्छा खासा बजट जारी किया जाता है। इसके पीछे का उद्देश्य है कि आवारा पशु सड़क पर नहीं घूमें। वहीं, नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवारा पशुओं को लेकर बनाए गए कानून नोएडा में फेल होता नजर आया है। आवारा पशु की टक्कर से बच्ची की मौत हो गई।
परिजनों के साथ बैठी थी बच्ची
दरअसल, सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर के बाहर परिजनों के साथ तीन वर्षीय कशिश आग सेंक रही थी। इसी दौरान आवारा पशु (सांड) आया और बच्ची पर हमलावार हो गया। सांड ने बच्ची को उठाकर पटक दिया जिससे बच्ची की मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों ने प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप
परिजनों और स्थानीय लोगों ने नोएडा प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले दावे सिर्फ हवा-हवाई हैं। प्राधिकरण की लापरवाही के कारण आवारा पशु घरों के आसपास और सड़कों पर घूमते रहते हैं, जिसकी वजह से हादसे होने का डर हमेशा बना रहता है। प्राधिकरण के कर्मचारी शिकायत के बावजूद भी आवारा पशुओं को पकड़कर आश्रय स्थल में नहीं ले जा रहे हैं।