2024 लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी से बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस और सपा में गठबंधन तय हो गया है. सपा और कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया गया है. कांग्रेस को 17 सीटें देने का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया है. लखनऊ के एक होटल में आयोजित हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी. उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का धन्यवाद किया फिर बताया कि वो यूपी से लेकर एमपी तक साथ में मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस इन 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, देवरिया, मथुरा, कानपुर नगर , झांसी, बाराबंकी, सीतापुर, अमरोहा, बांसगांव, बुलंदशहर, महाराजगंज, फतेहपुर सीकरी, गाजियाबाद, सहारनपुर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाते हुए नजर आएंगे.

तीन सीटों को लेकर फंसा था पेंच
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों दलों की राज्य इकाइयों ने गठबंधन की घोषणा कर दी है. यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं. दोनों ही पार्टियों के बीच तीन सीटों पर दावेदारी को लेकर पेच फंस गया था. सूत्रों के मुताबिक, दो-तीन सीटों पर अभी बातचीत चल रही है. सपा ने कांग्रेस को सीतापुर समेत 17 सीटों का ऑफर दिया था, इस पर कांग्रेस राजी हो गई है. समाजवादी पार्टी ने अमरोहा की भी सीट कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ दी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version