Bdanu: यूपी के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जमीन विवाद में एसडीएम ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ही समन भेज दिया। राजस्व संहिता के तहत एक जमीन का मामले में 18 अक्टूबर को गवर्नर को पेश होने का समन भेजा था। इस पर राजभवन सचिवालय ने आपत्ति जताई।

राज्यपाल ने जताई आपत्ति, कार्रवाई के दिए निर्देश


बदायूं सदर तहसील के एसडीएम न्यायिक कोर्ट से व्यवस्थाओं को नजरअंदाज करते हुए राज्यपाल के नाम समन जारी कर कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखने का आदेश जारी कर दिया गया। एसडीएम कोर्ट का समन राजभवन पहुंचा तो राज्यपाल सचिवालय ने डीएम को पत्र भेज इसे आपत्तिजनक मानते हुए संबंधित को चेतावनी देते हुए नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिये। इस मामले में डीएम ने एसडीएम न्यायिक को चेतावनी दी है।

लोड़ा बेहड़ी गांव के जमीनी विवाद का मामला


बता दें कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के लोड़ा बहेड़ी गांव के चंद्रहास ने सदर तहसील के एसडीएम न्यायिक विनीत कुमार की कोर्ट में विपक्षी पक्षकार के रूप में लेखराज, पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी व राज्यपाल को पक्षकार बनाते हुए वाद दायर किया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version