Lucknow: पुलिस बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस/पीएसी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 पदों और आरक्षी पीएसी के 174 पदों समेत कुल 546 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती खेल कोटे से की जानी है।

ऐसे करें आवेदन

खेल कोटे से कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरु हो गई और 1 जनवरी 2024 जारी रहेगा। आवेदन शुल्क सभी के लिए 400 रुपये है।


आवेदन के लिए चाहिए ये योग्यता

बता दें कि खेल कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को से बारहवी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित खेल स्पर्धा/चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया होना चाहिए। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) अधिसूचना देखें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version