उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आंतक से लोग परेशान हैं। आदमखोर भेड़ियों ने अब तक 9 लोगों को अपना शिकार बना लिया है, जिससे आस-पास आंतक फैला हुआ था। प्रशासन की तरफ से भेड़ियों को पकड़ने के लिए ड्रोन से लेकर जाल तक, तमाम इंतजाम किए गए थे, जिसके चलते कुल 4 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है। हालांकि, अभी दो भेड़ियों को पकड़ना बाकी है।

गुरुवार को पकड़ा गया एक और भेड़िया

बहराइच की महसी तहसील में गुरुवार की सुबह एक और भेड़िया को पकड़ा लिया गया है। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद खबर लिखे जाने तक कुल 4 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। जिसमें गुरुवार को भी एक भेड़िए को पकड़ा गया है। वहीं, दो भेड़िए की तलाश अभी भी जारी है।

दो भेड़ियों को पकड़ना बाकी

मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र रेणु सिंह ने कहा कि ‘बहुत दिनों से यहां भेड़ियों का आतंक था…आज हमने एक भेड़िये को पकड़ लिया है…हम उसे जू में ट्रांसफर करेंगे…अभी तक 4 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं। अभी 2 भेड़िये बचे हैं, जिनको पकड़ने की तैयारी की जा रही है…’

जाल बिछाकर भेड़िए को पकड़ा

इस आदमखोर भेड़िये को महसी के सिसैया के कछार में वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर पकड़ लिया। वहीं, वन विभाग ने लोगों को मौके पर आने से रोक लिया है। बताया गया है कि अभी दो और भेड़ियों की तलाश वन विभाग की टीम कर रही है। पूरी रात वन विभाग की टीम उनके सर्च ऑपरेशन में लगी रही थी।

पीड़ितों के परिवार से मिले वन राज्य मंत्री

उत्तर प्रदेश के वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण सक्सेना ने बुधवार को पीड़ित परिवारों से मिलें और बचाव अभियान के बारे में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। वन मंत्री ने कहा

‘भेड़ियों से जनता को बचाने में अनेक विभाग लगे हुए हैं। समस्या का समाधान जल्द होगा और तब तक हमने लोगों से लाठी-डंडे लेकर घरों में दरवाजे बंद कर सोने की अपील की है। जिन घरों में शौचालय या दरवाजे नहीं हैं उनके लिए सरकार की ओर से इसका इंतजाम किया जा रहा है। पुलिस, वन विभाग एवं अन्य विभागों की टीम मुस्तैदी से तैनात हैं। पीएसी लगाई जा रही है। जल्दी ही जानवर पकड़े जाएंगे लेकिन तब तक गांव वासियों को एहतियात बरतने की जरूरत है’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version