Uttar Pradesh: लखनऊ में कांग्रेस की यूथ विंग ने 28 फरवरी को पेपर लीक मामले पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जानबूझकर पेपर लीक कराने का आरोप लगाया. साथ ही बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. सीएम आवास का घेराव करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस और आरपीएफ के सुरक्षा बल ने रोकने का प्रयास किया.

बीबी श्री निवास का बयान

इस दौरान कांग्रेस यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी श्री निवास ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं के साथ अन्याय कर रही है. उनपर अत्याचार कर रही है. जिसे बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा. प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. चुनाव के दौरान बीजेपी ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है.

अजय राय ने साधा बीजेपी पर निशाना

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, सिपाही, लेखपाल सहित सभी भर्ती के पेपकर लीक हुए है. बीजेपी बोलती है कि प्रधानमंत्री से नियुक्त पत्र दिलाएंगे और लाठी से पिटवाते हैं. उन्होंने कहा कि पेपर लीक की परीक्षा रद्द होने का पूरा श्रेय राहुल गांधी को जाता है, क्योंकि उन्होंने ही यात्रा के दौरान नौजवानों के लिए ये बात उठाई.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version