लोकसभा में सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीते कुछ सालों में एथेनॉल ब्लेंडिंग से सरकारी मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है जिसका लाभ देश के सभी गन्ना किसानों को मिलेगा. 12 प्रतिशत एथेनॉल का इस्तेमाल बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का है, इस मिश्रण का इस्तेमाल देश में पेट्रोल की आपूर्ति के लिए किया जाता है.

New Delhi: नए लोकसभा में कुछ दिनों से बजट सत्र चालु है, जिसमें सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रही है. इसी प्रकरण में भाजपा के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए बताया कि उनकी सरकार ने बीते कुछ सालों में 24 हजार करोड़ रुपये के खर्च बचाए हैं.

पेट्रोल में एथेनॉल के इस्तेमाल को 12% से 20% तक बढ़ाने का टारगेट केंद्र की सरकार ने बना रखा है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी की तरफ से जवाब देते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि भारत का पेट्रोलियम आयात पर निर्भरता अधिक हुआ है लेकिन उसके अनुपात में देश के विकास और उर्जा की मांग में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

किसानों के लिए 60-70 फीसदी पैसा आवंटित

केंद्र सरकार ने बचत की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार 24 हजार करोड़ में से 60-70 फीसदी पैसा गन्ना किसानों के उत्थान के लिए मुकर्रर कर देगी. सरकार ने इस विषय में काम करते हुए वितरण की प्रक्रिया का प्रारूप बनाने में कार्यरत है और पेट्रोलियम के डेपोजिट की खोज में कई जगहों पर पर्यावरण विभाग के साथ काम करते हुए खुदाई चालू है और पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे इस बात के भी प्रयास जारी हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version