राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां दो टैंकरों की टक्कर के आग लग गई जो आसपास खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। अभी तक 30 वाहन जल कर खाक होने की सूचना है। वहीं, इस अग्निकांड में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 40 से अधिक लोग घायल हैं।

जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीएनजी टैंकर अजमेर से जयपुर आ रहा था। टैंकर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। तभी जयपुर से आ रहे टैंकर से टक्कर हो गई। इसके बाद आग लग गई। सीएनजी होने के कारण मौके पर मौजूद गाड़ियां धूं-धूकर जल उठीं।

सीएम भजन लाल ने जताया दुख
वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा है कि ‘जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी हैं। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं’।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version