केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने 24×7 जल आपूर्ति परियोजना के लोकार्पण के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने पहले परियोजना का लोकार्पण किया और फिर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के पांच साल चलने पर सवाल खड़ा कर रहे विपक्षी नेताओं की खबर ली। साथ ही कश्मीर मुद्दे पर भी बात की।
अमित शाह ने भरा अगले लोकसभा चुनाव में भी जीत का दम
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में विपक्षी नेताओं द्वारा सरकार के पांच साल चलने पर उठ रहे सवालों पर जवाब दिया। सिर्फ ये ही नहीं उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की जीत का दम भरा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष को जो कहना है, कहने दीजिए। 2029 में फिर एनडीए की ही सरकार आएगी। विपक्ष के जो लोग कहते हैं कि 5 साल सरकार ने नहीं चलेगी, उनसे मैं कह देना चाहता हूं कि मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी।
ये भी पढ़ें: ‘कुत्ता कितना ही वफादार हो अगर वो खूंखार हो जाए …’ सिर्फ 13 सेकेंड में युवक ने पुलिस को दिखाया ठेंगा, देखें वीडियो
काम पर लोगों के भरोसे पर क्या बोले अमित शाह?
गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार द्वारा बीते 10 सालों में किए गए कामों को भी गिनवाया। इस दौरान उन्होंने कश्मीर से लेकर एयर स्ट्राइक पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 10 साल में पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्टाइक और एयर स्टाइक किया। कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का काम भी पीएम मोदी ने ही किया। देश की जनता ने मोदी जी के काम पर भरोसा किया है। आगे भी लोग काम पर भरोसा करेंगे।