केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहली सरकार का गठन हो गया है। कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पद और गोपनीयता को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शपथ दिलाई। उमर अब्दुल्ला के साथ उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी समेत 5 मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ लेने से पहले उमर अब्दुल्ला ने अपने दादा स्व. शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की मजार पर श्रद्धांजलि अर्पित की। हालांकि कांग्रेस से इस मंत्रिमंडल से बाहर रही। कांग्रेस का कोई भी विधायक नई सरकार में मंत्री नहीं बना है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव कराए गए थे। 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुए थे और 8 अक्टूबर को नतीजे आए थे।

निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा भी बने मंत्री
बारामूला के राफियाबाद से नेकां विधायक जावेद अहमद डार ने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं, निर्दलीय के तौर पर विधायक बने सतीश शर्मा ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सतीश शर्मा छंब विधानसभा से विधायक चुने गए हैं। सकीना इट्टू ने मंत्री पद की शपथ ली। जावेद राणा ने मंत्री पद की शपथ ली। जावेद राणा मेंढर से नेकां विधायक हैं। 

शपथ ग्रहण समारोह में ये रहे मौजूद
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में शपथ ग्रहण में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, माकपा नेता प्रकाश करात और भाकपा नेता डी राजा सहित लगभग 50 नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस मंत्रालय में नहीं हुई शामिल
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस फिलहाल जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्रालय में शामिल नहीं हो रही है। कांग्रेस ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भी कई बार सार्वजनिक बैठकों में इसका वादा किया है। लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया। इसलिए हम मंत्रालय में शामिल नहीं हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखेगी। नेकां की नेता इफरा जान ने कहा कि आज जो सीएम शपथ लेंगे, उन्हें जम्मू-कश्मीर की 1.35 करोड़ जनता ने चुना है। जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देना चाहती हूं क्योंकि उनकी चुनी हुई सरकार बनेगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version