लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां हर तरफ साफ तौर पर देखने को मिल रही हैं। इस दौरान पार्टी नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप लगाना और अपनी रैलियों के दौरान कटाक्ष करना एक आम बात हो गई है। इस दौरान कई पार्टियों के नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष और टिप्पणियां करने से पीछे नहीं हटते हैं लेकिन पीएम मोदी विपक्ष के इन तीखे बाणों को अपना हथियार बनाकर बड़ी ही सरलता से विपक्ष की ओर मोड़ देते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मणिशंकर अय्यर, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के बाद अब लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ टिप्पणी की है।

140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार- PM


दरअसल INDI गठबंधन की रैली में लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था ’कि मोदी का कोई परिवार नहीं है’। लालू प्रसाद यादव की इस टिप्पणी का जवाब प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना की रैली में देते हुए कहा ’कि ये कहते हैं मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैंने देशवासियों के लिए जीने का सपना देखा था, यही मेरा संकल्प है। देश के करोड़ों लोग मुझे अपना मानते हैं। 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं।’ वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन शुरू कर दिया है।

कब-कब किए गए PM मोदी पर तीखे वार


ये कोई पहली बार नहीं है जब विपक्ष ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है। इससे पहले 2007 के गुजरात चुनाव के दौरान सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को ‘मौत का सौदागर’ बताया था। उस वक्त गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी ने इस बयान पर संसद पर हमला करने वालों का जिक्र करते हुए कहा था ’कि मौत के सौदागर तो ये लोग हैं।’ 2014 के चुनाव में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था ’कि वो चायवाला क्या प्रधानमंत्री बनेगा’। इसके बाद एक बार फिर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने 2017 में गुजरात चुनाव के दौरान पीएम को नीच इंसान बताया था। तब पीएम ने कहा था ’कि कांग्रेस के लोग मुझे नीच कहते हैं, गुजरात के बेटे के लिए इन शब्दों का प्रयोग कांग्रेस को भारी पड़ेगा। प्रदेश के नतीजे इसके गवाह होंगे।’

चौकीदार चोर बना BJP के लिए संजीवनी


वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर राफेल डील में घोटोले का आरोप लगाते हुए कहा था ’कि चौकीदार चोर है।’ जिस पर पलटवार करते हुए पीएम ने कहा था ’कि यह देश के सभी चौकीदारों का अपमान है। एक तरफ सभी लोग चौकीदार होने की शपथ ले रहे हैं, कांग्रेस के नेता उनका अपमान कर रहे हैं।’ इसके बाद नवंबर 2022 में गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को रावण कहा था। जिस पर पीएम ने कहा था ’कि कांग्रेस राम विरोधी है, ये लोग राम के अस्तित्व को नहीं मानते, लेकिन रामायण के किरदार का इस्तेमाल मुझे गाली देने के लिए करते हैं। जितना कीचड़ उछाला जाएगा, कमल उतना ही खिलेगा।’ इसके बाद कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीले सांप की तरह बताया था। तब पलटवार करते हुए पीएम ने कहा था ’कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस का सबसे बड़ा मुद्दा सांप के जहर का है, वो मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं। सांप तो भगवान भोले के गले की शोभा है। ईश्वर रूपी जनता के गले का सांप होना भी मुझे स्वीकार है।’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version