Gujrat: गुजरात के भरूच में जॉब इंटरव्यू के दौरान लोगों के बीच मची भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इंटरव्यू के लिए लाइन में युवा लगे थे, तभी भीड़ के दबाव की वजह से रेलिंग टूट गई। रेलिंग टूटने से कुछ लोग गिर पड़े। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष के नेताओं ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है।


होटल के बाहर मची भगदड़
मिली जानकारी के अनुसार, भरूच जिले के अंकलेश्वर में 40 वैकेंसी के लिए एक फर्म द्वारा आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में करीब 1000 लोगों पहुंचे थे। जिस होटल में इंटरव्यू का आयोजन किया गया था, उसकी एंट्री गेट पर लोगों की जबरदस्त भीड़ थी। इस दौरान भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। बीच धक्का-मुक्की की वजह से कुछ अभ्यर्थी घायल भी हो गए।


नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत सामने आई
राहुल गांधी ने इस हादसे को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”बेरोजगारी की बीमारी’ भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का ‘एपिसेंटर’ बन गए हैं। एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता ‘भारत का भविष्य’ ही नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है।

झूठे विकास के गुजरात मॉडल का सच
वहीं, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ‘ये है झूठे विकास के गुजरात मॉडल का सच … दस-बीस हज़ार रूपये के लिए आई कुछ रिक्तियों के लिए हज़ारों का जमावड़ा। भाजपा ने देश भर के युवाओं को अपनी नीतियों की वजह से बेरोज़गारी के महासागर में धकेल दिया है। यही वो युवा हैं जो भाजपा सरकार को हटाकर अपने भविष्य का रास्ता बनाएंगे क्योंकि जब तक भाजपा है तब तक कोई उम्मीद नहीं।’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version