https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाजियाबाद में नगर निगम के टैंकर ने दरोगा के बेटे को कुचला, मौके पर ही मौत

top-news
ड्राइवर से परिवार की थी पुरानी रंजिश, हादसे का बाद मौके से फरार
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद के कविनगर में पानी का छिड़काव कर रहे नगर निगम के टैंकर ने दरोगा के बेटे को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक मौके पर टैंकर छोड़कर फरार हो गया। मरने वाले युवक के पिता एसएसपी बुलंदशहर की गाड़ी के ड्राइवर हैं। इससे पहले वह सीएम की फ्लीट में भी रह चुके हैं। दोनों परिवारों की रंजिश चल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर ने साजिशन तो कुचलकर हत्या नहीं कर दी। मौके पर पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं, युवक की मौत से परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।

पुरानी रंजिश चल रही
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के रजापुर निवासी कृष्णपाल सिंह इस समय बुलंदशहर में दरोगा हैं। वह हेड कांस्टेबल से प्रमोशन पाकर दरोगा बने हैं। उनका बेटा शिवम चौधरी (24 साल) परिवार में इकलौता था। परिवार में दुकान व कमरों का रेंट आता है। शिवम की 2 साल पहले शादी हुई थी। आज रविवार दोपहर को शिवम बाइक से जा रहा था। जिसके बाद घर से करीब 100 मीटर पहले नगर निगम के टैंकर ने कुचल दिया। जहां मौके पर ही मौत हो गई। जिसे पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, वहां मृत घोषित कर दिया।

परिवार में इकलौता था शिवम
​​​​​​​शिवम परिवार में इकलौता बेटा था। जिसकी बहन की शादी भी 20 दिन पहले हुई। युवक की मौत का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि टैंकर पर जो चालक था वह रजापुर गांव का ही रहने वाला है। दोनों परिवारों की पूर्व से रंजिश चल रही है। ऐसे में पुलिस हत्या की आशंका भी मान रही है। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि युवक की मौत नगर निगम के टैंकर से हुई है। परिवार को घटना की जानकारी दी गई है। अभी तक यह सड़क हादसा ही लग रहा है। जिसमें परिवार जो भी तहरीर देगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। युवक के पिता बुलंदशहर एसएसपी के यहां तैनात बताए गए हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *