देशभर में 500 से भी ज्यादा इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल, एयरपोर्ट पर फूटा यात्रियों को गुस्सा
यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा और कई लोग एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहे।
- Sajid Ali
- 05 Dec, 2025
New Delhi: इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें चौथे दिन भी गंभीर अव्यवस्था का सामना कर रही हैं। मंगलवार से शुरू हुई देरी और रद्दीकरण की समस्या गुरुवार को और बढ़ गई, जिसके चलते देशभर के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों का भारी दबाव और गुस्सा देखने को मिला। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि कई स्थानों पर यात्रियों को घंटों बिना भोजन-पानी के इंतजार करना पड़ा।
5 दिसंबर की रात 12 बजे से सुबह 8 बजे के बीच इंडिगो ने 32 उड़ानें रद्द कर दीं। इनमें 16 आगमन और 16 प्रस्थान वाली उड़ानें शामिल थीं। इसी अवधि में नागपुर से पुणे जाने वाली एक उड़ान को आपात कारणों से हैदराबाद डायवर्ट करना पड़ा। उड़ानों पर इसका व्यापक असर पड़ा, विशेषकर तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर, जहां चार उड़ानें रद्द हुईं और छह देर से उड़ान भरीं। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा और कई लोग एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहे।
देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर भी स्थिति कम गंभीर नहीं रही। इंडिगो ने बुधवार को घोषणा की कि वह आज देश के अलग-अलग क्षेत्रों में 500 से अधिक उड़ानें रद्द कर रही है। दिल्ली हवाई अड्डे से इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। बेंगलुरु में 100 से अधिक और हैदराबाद में 90 उड़ानों को रद्द किया गया है। इस अचानक हुए बदलाव से यात्रियों में अफरा-तफरी और रोष फैल गया।
इंडिगो की उड़ानें लगातार रद्द होने की वजह से स्थिति और खराब होती जा रही है। अब तक एयरलाइन देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 1000 उड़ानें रद्द कर चुकी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से हाल ही में जारी एडवाइजरी ने उड़ानों के संचालन पर बड़ा असर डाला है और इसका सबसे ज्यादा प्रभाव इंडिगो एयरलाइंस पर देखा जा रहा है।
अब यात्रियों में यह सवाल उठ रहा है कि उड़ानों का सामान्य संचालन कब शुरू होगा। फिलहाल स्थिति सामान्य होने में समय लग सकता है, जबकि एयरलाइन और DGCA ने समस्या के समाधान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







