Aligrah: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में गठबंधन प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह व पूर्व सपा प्रत्याशी अज्जू इशहाक ने मंच पर जमकर ठुमके लगाये। थाना बन्ना देवी इलाके के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित सभा में दोनों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान पर किया पलटावर
वहीं, अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि एक महानुभाव अलीगढ़ आकर शहजादों को चाभी न मिलने की बात कह रहे थे। लेकिन अब यहां के लोगों ने ऐसा ताला बनाया है, जो उनके मुंह पर लगेगा। गठबन्धन के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा आज विकास की बात करती है।


सपा की योजनाओं को सिर्फ आगे बढ़ा रही भाजपा


अखिलेश ने कहा कि इन्होंने सिर्फ़ समाजवादी के कार्यकाल की योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। पिछली सरकार ने लैपटॉप दिए और इन्होंने उसे छोटा कर दिया और पहले सौ नम्बर दी गई जिसे इन्होंने एक सौ बारह कर दिया। इसी तरह सपा सरकार में दी गई एंबुलेंस भी भाजपा चला नहीं पा रही है। इसके अलावा भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है और इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में इनका घोटाला भी उजागर हो गया है।

भाजपा और बसपा प्रत्याशी एक सिक्के दो पहलू


अखिलेश यादव ने मौजूदा सांसद के कार्यकाल पर सवालिया निशान लगाते हुए पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह को बेहतर विकल्प बताया और कहा कि अब किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। वहीं, चौधरी बिजेंद्र सिंह ने अपनी पुत्री गुंजन चौधरी के साथ हाथ जोड़कर लोगों से आशीर्वाद मांगा और कहा कि इस चुनाव में जिस तरह उन्हें लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है उसके लिए वे सबके ऋणी रहेंगे। इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि अलीगढ़ में भाजपा प्रत्याशी और बसपा प्रत्याशी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जिसमें उनका सीधा मुकाबला है। जबकि सातों जातियों की ताकत आज बिजेंद्र सिंह का साथ दे रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version