अखिल भारतीय किसान सभा के धरने के 14वां दिन सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और किसान शामिल हुए। किसान सभा ने 16 तारीख को जुलूस में अन्य संगठनों शामिल होने का आवेदन किया।

अखिल भारतीय किसान सभा के धरने के 14 वां दिन में सैकड़ों किसान ऐछर में आयोजित महापंचायत में शामिल हुए। इस धरने में उपस्थित सैकडों लोग ट्रैक्टरों और गाड़ियों में नारेबाजी करते हुए ऐछर गांव में आयोजित महापंचायत में शामिल होन पहुंचे थे। इस धरने की अध्यक्षता पप्पू ठेकेदार और संचालन अजय पाल भाटी ने किया था।

किसानों को एकजुट होने का आह्वाहन

इस महापंचायत को किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि, 10 परसेंट का मुद्दा पूरे जिले का मुद्दा है और 8 फरवरी के किसान सभा एवं अन्य संगठनों के आंदोलन के कारण प्रदेश सरकार ने इस मुद्दे का संज्ञान ले लिया है। इस लड़ाई को मजबूत करने के लिए हमें सभी संगठनों को एकजुट करना है।

16 फरवरी को होगा बड़ा प्रदर्शन

बता दें कि इस फरवरी महीने की 16 तारीख को किसान सभा ने जुलूस का प्रोग्राम रखा है और सभी संगठनों से निवेदन किया है कि 16 फरवरी को बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल होकर किसानों के साथ अपनी एकता को दिखाएं। तो वहीं किसान सभा के महासचिव

जगबीर नंबरदार ने कहा कि, 10 परसेंट के मुद्दे को किसान सभा राजनीतिक मुद्दा बनाएगी। जो भी जनप्रतिनिधि गांव में वोट मांगने के लिए आएगा उससे यही बोला जाएगा कि 10% नहीं तो वोट नहीं।

कई पदाधिकारी रहे मौजूद

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने भी अपना मत देते हुए कहा कि, इस 10 परसेंट की लड़ाई के लिए आने वाले 15 दिन बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए जिले के सभी संगठन एकजुट हों और इस मोर्चे को सफल करें। आगमी 16 फरवरी को देश भर में हड़ताल और ग्रामीण बंदी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की महापंचायत में जिले के कई महत्वपूर्ण लोग जिसमें सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा, अजब सिंह नेताजी, पप्पी भाटी, सुरेंद्र यादव, अजय पाल भाटी, मोहित यादव, मोहित नागर, मोहित भाटी, सुशांत भाटी, प्रशांत भाटी, यतेंद्र भाटी, सुनील भाटी, देवन यादव, बाबा संतराम, मुकेश सीटू और प्रधान श्याम सिंह शामिल हुए थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version