दीदिया के देवरा गाने पर बवाल; अब एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने हनी सिंह के खिलाफ दायर की जनहित याचिका, जानिए क्या कहा?

- Nownoida editor1
- 07 Mar, 2025
यो-यो हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा के गाने 'दीदिया के देवरा' को लेकर इस समय बवाल मचा हुआ है। अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने गायक हनी सिंह के 'मेनियक' एल्बम में गाए भोजपुरी गीत के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। आरोप है कि इस गाने में अश्लीलता और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक सामग्री दिखाई गई है। याचिका में हनी सिंह के अलावा गीतकार लिओ ग्रेवाल, भोजपुरी गायिका रागिनी विश्वकर्मा और अर्जुन अजनबी के नाम भी शामिल हैं। नीतू चंद्रा ने अदालत से मांग की है कि गाने के बोल बदले जाएं और महिलाओं के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाया जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गाने में भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल अश्लीलता को कम करने के लिए किया गया है, जिससे भाषा की गरिमा को ठेस पहुंची है।
महिलाओं के लिए गंदी बातों और अपशब्दों का खुलेआम प्रयोग
नीतू चंद्रा की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है गानों के द्विअर्थी शब्दों से इसकी अश्लीलता और बढ़ जाती है। इनका असर बच्चों, महिलाओं व अन्य समाज के सभी वर्गों पर पड़ता हैं। जनहित याचिका में ये भी कहा गया है कि महिलाओं के लिए गंदी बातों और अपशब्दों का खुलेआम भोजपुरी गानों में भी किया जा रहा है। इन पर न तो कोई रोक है और न ही किसी तरह का दिशा-निर्देश जारी किया गया है। भारतीय संविधान के मूलभूत अधिकारों में बोलने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अधिकार है, लेकिन, इसकी भी सीमा है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। इन्हें सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। जनहित याचिका को नीतू चंद्रा की तरफ अधिवक्ता निवेदिता निर्विकार ने दायर किया है। पटना हाई कोर्ट ने इस मामलें की सुनवाई की तिथि 7मार्च 2025 निर्धारित की है।
गीत के इस टुकड़े को लेकर
हो रहा बवाल
दिदिया के देवरा चढ़ल बाटे नजरी,
चोली के चिजुइयां चिखल चाहे जबरी,
दिदिया के देवारा चढौले बाटे नजारी,
चोली के चिजुइयां चिखल चाहे जबरी.
इस मुखड़े को भोजपुरी लाइन गाने वाली रागिनी विश्वकर्मा हैं, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं। रागीनि पहले सड़कों पर ढोलक और हारमोनियम बजाकर गाना गाती थीं. उनकी पहचान एक लोकगायिका के रूप में थी, लेकिन हनी सिंह के साथ यह गाना गाकर वे अचानक चर्चा में आ गई हैं और रातोंरात स्टार बन गई हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *