Entertainment: खुद को पर्दे पर देखने से कतराते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, कई बड़े नाम हैं शुमार

- Rishabh Chhabra
- 09 Apr, 2025
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में जहां हर एक्टर का सपना होता है कि वो खुद को बड़े पर्दे पर देखे, वहीं कुछ ऐसे भी सितारे हैं जो अपनी ही फिल्मों को देखना पसंद नहीं करते। चाहे फिल्में कितनी भी बड़ी हिट क्यों न हो जाएं, ये सेलेब्स खुद को थिएटर में जाकर देखना पसंद नहीं करते। सनी देओल से लेकर शाहरुख खान और शाहिद कपूर तक कई ऐसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने खुद स्वीकार किया है कि उन्हें अपनी फिल्में देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
सनी देओल
हाल ही में अपनी फिल्म जाट के प्रमोशन के दौरान सनी देओल ने खुलासा किया कि उन्होंने अब तक अपनी ये फिल्म नहीं देखी है। सनी का कहना है कि वह अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी क्रिटिकल रहते हैं और फिल्म को देखने के बाद खुद को लेकर असंतुष्ट महसूस करते हैं।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान, जिन्होंने पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, वो भी अपनी फिल्मों को देखना पसंद नहीं करते। शाहरुख का कहना है कि वे अपनी फिल्मों को बच्चों की तरह मानते हैं और उन्हें देखने की बजाय महसूस करना ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आज तक अपनी डेब्यू फिल्म दीवाना भी पूरी नहीं देखी है।
शाहिद कपूर
कबीर सिंह और हैदर जैसी हिट फिल्मों के स्टार शाहिद कपूर भी खुद को पर्दे पर देखना पसंद नहीं करते। शाहिद ने कहा था कि उनकी कुछ फिल्में ऐसी रही हैं जिन्हें वो खुद भी थिएटर में जाकर नहीं देखना चाहेंगे। उन्हें लगता है कि कुछ फिल्में उनके व्यक्तित्व से मेल नहीं खातीं और उन्हें देखकर उन्हें निराशा होती है।
बोमन ईरानी
3 इडियट्स और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसे किरदारों से पहचान बनाने वाले बोमन ईरानी भी अपनी फिल्मों से दूरी बनाए रखते हैं। उनका मानना है कि वो खुद की परफॉर्मेंस के बहुत बड़े आलोचक हैं और स्क्रीन पर खुद को देखकर केवल अपनी कमियां ही नोटिस करते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास कम हो सकता है।
सैफ अली खान
‘नवाब’ सैफ अली खान भी अपनी फिल्मों से बहुत ज्यादा जुड़ाव महसूस नहीं करते। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपनी सिर्फ कुछ ही फिल्में देखी हैं और वे ज्यादातर हिंदी फिल्में भी नहीं देखते। सैफ का मानना है कि एक बार फिल्म खत्म हो जाए तो आगे बढ़ जाना चाहिए।
जिमी शेरगिल
शांत और गंभीर किरदारों में दिखने वाले जिमी शेरगिल आजकल वेब सीरीज में ज्यादा एक्टिव हैं। लेकिन फिल्मों में उनका सफर भी काफी सफल रहा है। बावजूद इसके, जिमी ने कहा था कि चाहे फिल्म कितनी भी हिट क्यों न हो, वो उसे कभी नहीं देखते। उनका मानना है कि वो फिल्म का हिस्सा रहे, यही उनके लिए काफी है।
इन सितारों की ये आदत सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन ये उनके काम के प्रति उनकी गंभीरता और परफेक्शन के प्रति उनका जुनून दर्शाती है। ये सभी कलाकार एक्टिंग को सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी मानते हैं – और शायद यही वजह है कि वो खुद को बड़े पर्दे पर देखने से कतराते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *