https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

देश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण; अब बॉलीवुड की ये बड़ी हीरोइन और उनकी मां हुई कोविड-19 पॉजिटिव

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

देश में कोरोना संक्रमण के केस फिर सामने आने लगे हैं। इसके चपेट में फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार आ रहे हैं। 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर 'कोविड 19' पॉजिटिव हुई थी। शिल्पा लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने हेल्थ के बारे में अपडेट दे रही हैं। शिल्पा के बाद 'ज्वेल थीफ' एक्ट्रेस निकिता दत्ता कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। निकिता सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है।

निकिता दत्ता ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
'ज्वेल थीफ' में सैफ अली खान के साथ नजर आईं निकिता दत्ता के साथ उनकी मां भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। कोरोना सोशल मीडिया पर 'कोविड 19' टेस्ट की रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि उन्हें और उनकी मां को कोरोना हो गया है। निकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा है  'कोविड मेरी मां और मुझे हेलो कहने आया है. उम्मीद है कि यह बिन बुलाया मेहमान ज्यादा दिन नहीं रहेगा. इस छोटे से क्वारंटीन के बाद मिलते हैं, सभी सुरक्षित रहें।' फिलहाल निकिता दत्ता अपनी मां के साथ अपने घर पर क्वारंटीन हैं, उन्हें हल्के लक्षण ही हैं. हालांकि, एहतियात के तौर पर अपने सभी काम टालने का फैसला किया है।

शिल्पा शिरोडकर हुईं स्वस्थ
गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि उन्होंने कोरोना हो गया है। गुरुवार 22 मई को शिल्पा ने बताया कि वह रिकवर हो गई हैं और बेहतर महसूस कर रही हैं. शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक की एक तस्वीर पोस्ट किया और कैप्शन में लाल दिल और स्माइली फेस के साथ लिखा, 'फाइनली ठीक हो गई, अच्छा महसूस कर रही हूं, आपके प्यार के लिए शुक्रिया. आपका गुरुवार बहुत अच्छा रहे।' बता दें कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले 200 से अधिक हो गए हैं. ऐसे में सभी को एतिहात बरतने की सलाह दी जा रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *