2690 करोड़ की मालकिन दिल्ली की रहने वाली शालिनी पासी, बिग बॉस में कर सकती हैं वाइल्ड कार्ड इंट्री

- Nownoida editor1
- 03 Dec, 2025
बिग बॉस 18 के दर्शकों के लिए एक दिलचस्प खबर है। दिल्ली की आर्ट डिजाइन कलेक्टर और रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स की स्टार शालिनी पासी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर सकती हैं। शालिनी को उनकी ग्लैमरस छवि के लिए जाना जाता है। शालिनी ने फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स शो में आकर्षक व्यक्तित्व और दिलचस्प बातों ने दर्शकों का ध्यान खींचा था। माना जा रहा है कि उनका यह अनुभव बिग बॉस में भी कई कंटेस्टेंट्स के होश उड़ाने में मददगार साबित होगा। ऐसे में आईए जानते हैं कौन है।
कौन हैं शालिनी पासी?
बता दें कि शालिनी पासी की उम्र 48 साल है, लेकिन अभी भी एकदम फिट हैं। पति संजय पासी एक कारोबारी हैं और पास्को ग्रुप के चेयरमैन भी हैं। शालिनी पासी ने फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स के जरिये सुर्खियां बटोरीं थी। शालिनी ने इस शो से मिली सारी फीस को बिहार के एक गांव को दान में दे दी थी।शालिनी और संजय की जॉइंट नेट वर्थ 2690 करोड़ रुपये है।
तिरुमाला तिरुपति को दान किया था 10 करोड़
संजय पासी और शालिनी पासी का एक बेटा है, जिसका नाम रॉबिन है. संजय और शालिनी 2021 में तब सुर्खियों में आए थे, जब इन्होंने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को 10 करोड़ डोनेट किए थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *