Choreographer फराह खान फंसी मुश्किल में, इस मामले में दर्ज हो गई क्रिमिनल कंप्लेंट

- Rishabh Chhabra
- 21 Feb, 2025
कोरियोग्राफर फराह खान अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. मगर इस बार कुछ उल्टा हो गया और वो मुश्किल में फंस गई हैं. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि फराह खान कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को जज करती नजर आ रही हैं. इसी रियलिटी शो के एक एपिसोड में फराह ने होली के त्योहार को लेकर एक कॉमेंट कर दिया था.
फराह के कमेंट से लोगों की धार्मिक भावनाओं को लगी ठेस
फिर क्या था सोशल मीडिया पर फराह खान के इस कमेंट को लेकर काफी चर्चा हुई. वहीं फराह के कमेंट से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस भी पहुंची थीं. जिसके बाद अब फराह खान को लेकर पुलिस में कंप्लेंट कर दी गई है. फराह खान पर क्रिमिनल कंप्लेंट फाइल की गई है.
हिंदुस्तानी भाऊ विकाह फटक ने की कंप्लेंट
फराह खान के खिलाफ कंप्लेंट हिंदुस्तानी भाऊ विकाह फटक ने की है. वकील अली काशिफ खान देशमुख का कहना है कि कोरियोग्राफर फराह खान ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. होली के त्योहार पर हिंदू को 'छपरी' कहकर उन्होंने बिल्कुल सही नहीं किया है. ऐसे में मुंबई स्थित खार पुलिस स्टेशन में फराह खान के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज हुई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *