18 April को थिएटर में ‘द भूतनी’ का होगा तांडव! संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी का टीजर रिलीज

- Rishabh Chhabra
- 27 Feb, 2025
सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त एक नई डरावनी लेकिन मजेदार कहानी लेकर आ रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें उनके साथ मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी नजर आएंगी। फिल्म के मेकर्स ने महाशिवरात्रि के खास मौके पर इसके नाम के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
संजय दत्त ने किया ‘भूतनी’ का सामना!
फिल्म के टीजर में जबरदस्त हॉरर और कॉमेडी का मेल देखने को मिल रहा है। इसमें मौनी रॉय एक नेगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं, जो मुख्य रूप से ‘भूतनी’ का रोल निभा रही हैं। वहीं, पलक तिवारी और सनी सिंह एक कपल की भूमिका में हैं, जिनकी जिंदगी में यह भूतनी भूचाल लेकर आती है। दिलचस्प बात यह है कि संजय दत्त इस बार एक निडर योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जो भूतनी से मुकाबला करते नजर आते हैं।
सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई है। संजय दत्त ने खुद अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "इस गुड फ्राइडे, डर को एक नई तारीख मिल गई है- #FridayThe18th!" उनकी इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और ‘द भूतनी’ को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं।
हॉरर-कॉमेडी का धमाका जारी!
साल 2024 में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का शानदार दौर देखने को मिला था। अजय देवगन की शैतान सुपरहिट रही, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की, वहीं मुंज्या जैसी लो-बजट फिल्म ने भी 130 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। अब संजय दत्त की ‘द भूतनी’ इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।
फिल्म में जहां संजय दत्त को पॉजिटिव किरदार में देखने का मौका मिलेगा, वहीं मौनी रॉय का खौफनाक अवतार देखने लायक होगा। इस फिल्म से पलक तिवारी भी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल 2025 को बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है!
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *