'दिदिया के देवरा’ गाने को लेकर विवाद; हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा के खिलाफ शिकायत, जानिए क्यों?

- Nownoida editor1
- 04 Mar, 2025
Varanasi: प्रसिद्ध गायक, गायक हिरदेश सिंह उर्फ योयो हनी सिंह के नए एल्बम में भोजपुरी टुकड़े को गाने वाली रागिनी विश्वकर्मा इन दिनों चर्चा में है। इस गाने को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। गाने के बोल को लेकर वाराणसी में हनी सिंह और भोजपुरी सिंगर रागिनी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है।
बता दें कि यो-यो वाले हनी सिंह के सांग ‘मैनिएक’ में भोजपुरी मुखड़ा भी है। जिसे गोरखपुर के छोटे से गांव की रहने वाली रागिनी विश्वकर्मा ने “दिदिया के देवरा चढवले बा नजरी” नाम से गाया है। इसको लेकर समाज से अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है।
वाराणसी के अधिवक्ता ने जताई आपत्ति
एडवोकेट कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंचकर दोनों पर गाने के माध्यम से अश्लीलता फैलाने और सामाजिक रिश्तों की मर्यादा तार-तार करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। जनसुनवाई कर रहे एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने ज्ञापन लिया। अधिवक्ता कमलेश त्रिपाठी ने ज्ञापन सौपने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारा समाज पुरुषोत्तम भगवान राम के बताएं पदचिन्हों पर चलता है. सनातन सभ्यता में भाभी का स्थान मां के समान है. इस गाने में भाषा-संस्कृति और रिश्तों की मर्यादा को नष्ट कर रहे है। इसके साथ ही समाज में फूहड़ता फैलाया जा रहा है।
गाने पर रोक लगाने की
मांग
अधिवक्ता कमलेश चंद्र
त्रिपाठी ने कहा कि बेशक हनी सिंह का नाम बड़ा है तो समाज में कुछ भी परोसने की
स्वतंत्रता थोड़े न मिल जाती है. हनी सिंह को फॉलो करने वाले युवा है, ऐसे में वह जब अपने गाने में अश्लीलता फैलाएंगे
तो निश्चित तौर पर युवा अश्लीलता की ओर भागेगा। हमने पत्रक देकर मांग की है कि
दोनों (हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा) के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इसके साथ
ही केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भी पत्र लिखकर अश्लीलता भरे गानों पर रोक
लगाने की मांग की है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *