एक बार फिर से रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर सुर्खियां तेज हो गईं हैं। इस बार शो होस्ट एक्टर अनिल कपूर हैं। जोकि शो में कुछ नए नियम लाएं हैं, इस शो में कौन-कौन से चेहरे नजर आएंगे, इसको लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। जिसमें फेमस सीरियल नागिन 6 की एक्ट्रेस पौलमी दास का नाम सामने आ रहा है। एक्ट्रेस पौलमी दास एक समय पर सांवले रंग के कारण रिजेक्ट हुई, लेकिन अब उन्होंने इसे अपनी ताकत बना लिया है। कौन हैं पौलमी दास, क्या रहा उनका सफर, आइए जानते हैं….

परिवार नहीं चाहता था पौलमी करें मॉडलिंग


पौलमी दास कोलकाता की हैं। पौलमी एक्ट्रेस होने के साथ मॉडल भी हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वो पढ़ाई करने के साथ-साथ पहले मार्केटिंग मैनेजर भी थीं। फिर उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी और उनके बॉस ने ही उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी। पौलमी दास का परिवार मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए सहमत नहीं था, क्योंकि उन्हें उनकी पढ़ाई की चिंता थी।

कभी डार्क स्किन की वजह से हुई थीं रिजेक्ट

पौलमी को अपने डार्क स्किन टोन की वजह से काफी बार रिजेक्ट होना पड़ा। सांवले रंग के कारण वो रिजेक्ट हुईं, लेकिन कभी हार नहीं मानी। फिर सीरियल ‘सुहानी सी एक लड़की’ में बेबी और ‘कार्तिक पूर्णिमा’ में पूर्णिमा के किरदार के लिए जानी गईं। इन शोज में कहानी सांवले रंग की लड़की की है, जिन्हें समाज के तानों से होकर गुजरना पड़ा।

‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ में बनीं कंटेस्टेंट

पौलमी दास ने साल 2016 में ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था, जिसमें वो फाइनलिस्ट रहीं। साल 2016 में ही ‘सुहानी सी एक लड़की’ के बाद उन्होंने ‘दिल ही तो है’ में काम किया। 2020 में वो ‘कार्तिक पूर्णिमा’ में नजर आई थीं।

पौलमी ने ओटीटी की दुनिया में भी अपना दमखम दिखाया है। उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज परशुराम में देखा गया था। पौलमी दास ने साल 2022 से 2023 तक ‘नागिन 6’ में काम किया। अब वो अनिल कपूर के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में जलवा बिखेरने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक, इस सीजन के लिए तनुश्री दत्ता, मीका सिंह, सोनम खान, सना मकबूल, साई केतन राव और सना सुल्तान सहित कई नाम शामिल हैं। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version