उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने आज गौतम बुद्धनगर की कलेक्ट्रेट परिसर का दौरा किया। जहां उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के वेयरहाउस और ईवीएम व वीवीपैट मशीनों, वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी मॉनिटरिंग से रिलेटेड सभी पहलुओं की जानकारी ली।

मुख्य निर्वाचन ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का दौरान

उत्तर प्रदेश अधिकारी नवदीप रिनवा ने आज जनपद गौतम बुद्ध नगर की कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के वेयरहाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों, वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी मॉनिटरिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी।

सीसीटीवी रुम से लेकर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस में पहुंचकर ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के रूम का निरीक्षण करते हुए, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की बहुत ही गहनता के साथ मॉनिटरिंग की और सीसीटीवी मॉनिटरिंग टीम को सीसीटीवी मॉनिटरिंग एवं रिकॉर्ड आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकार, जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा, अपर जिला अधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह बच्चू सिंह, डिप्टी कलेक्टर अनुज नेहरा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण और अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version