Ghaziabad: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राशन डीलरों को राशन वितरण करने और प्रत्येक उपभोक्ता तक उसके हिस्से का राशन पहुंचाने के लिए नई मशीन दी गई है, जो कि लखनऊ से अटैक बताई जा रही है. लेकिन अब यह मशीने राशन डीलरों के लिए मुसीबत बन गई है, क्योंकि इनका सर्वर डाउन है, जिस कारण दुकानदार उपभोक्ताओं को उनके हिस्से का राशन नहीं दे पा रहे हैं.

जानें क्या है मामला

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन डीलरों को राशन वितरण करने और प्रत्येक उपभोक्ता तक उसके हिस्से का राशन पहुंचाने के लिए एक नई पहल की है. जिसके तहत डीलरों को नई मशीन दी गई है. कहा जा रहा है कि यह मशीने राजधानी लखनऊ से अटैक है. जिनकी निगरानी भी राजधानी से ही की जाती है. लेकिन मदद करने के बजाए यह मशीने दुकानदारों के लिए समस्या पैदा कर रही है.

मशीनों का सर्वर डाउन

जी हां इन मशीनों का सर्वर काफी डाउन हो गया है. जिस कारण दुकानदार उपभोक्ताओं को उनके हिस्से का राशन नहीं दे पा रहे हैं. वहीं, राशन नहीं मिलने के कारण उपभोक्ता भी दुकानदारों के साथ बदतमीजी करने पर उतारू हो रहे हैं. ऐसे में परेशान होकर सोमवार को लोनी नगर पालिका कार्यालय पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की गई.

कहा जा रहा है कि लोनी तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी तहसीलदार के अलावा कोई भी सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं था. जिस कारण राशन डीलर गाजियाबाद जिला अधिकारी को ज्ञापन देखकर अपनी समस्याओं के समाधान करने की गुहार लगाने के लिए निकले हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version