Greater Noida: 25 मार्च को होली का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा. ऐसे में लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसको देखते हुए योगी सरकार ने अतिरिक्त बसों के संचालन का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में भी 22 मर्च से होली स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा. 22 मार्च से हर 14 घंटे में स्पेशल बसों का संचालन होगा. बसों की कमी के चलते यात्रियों को हर साल त्योहार में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके चलते अधिकारियों ने डिपो की सभी 153 बसों को 24 घंटे चलाने का निर्णय लिया है.
होली स्पेशल बसों का संचालन
दरअसल, होली के त्योहार में अब गिनती के दिन ही बाकी रह गए हैं. रंगों के उत्सव को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाने का मजा ही कुछ और है. लेकिन भारी भीड़ और टिकट की मारामारी के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लोगों को घर जाने में असुविधा न हो इसको लेकर यूपी रोडवेज ने खास इंतजाम किए हैं.
24 घंटे मिलेंगे बस
होली पर्व को लेकर नोएडा डिपोसे प्रयागराज, आगरा, लखनऊ, बुलंदशहर बांदा, बरेली वाराणसी और गोरखपुर के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. यह सुविधा अगले 10 दिनों तक 24 घंटे मिलेगी. नोएडा डिपो से लंबी दूरी की भी बसें चलाई जाएंगी. वहीं, नोएडा के साथ ही लखनऊ से भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. जी हां आलमबाग बस टर्मिनल से गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज के लिए बसें चलाई जाएंगी. जिसके लिए सीट को आप बुक कर सकते हैं.