अमन शर्मा नाम के एक शख्स गाजियाबाद में एक मशहूर मिठाई की दुकान से आपने परिवार के लिए 4 समोसे खरीदे जैसे ही परिवार के साथ समोसे खाने बैठा। तभी उसने देखा कि समोसे के अंदर मेंढक की टांग है जिसके बाद उन्होंने हंगामा मचा दिया हैं, साथ ही पुलिस को बुलाकर दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Ghaziabad: अक्सर हम बिना किसी जांच-पड़ताल के मिठाई या अन्य दुकानों पर खाना खाने बैठ जाते हैं। ऐसी लापरवाही अक्सर महंगी साबित होती है। ऐसी ही एक सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुई है। यहां एक मशहूर मिठाई की दुकान के समोसे में मेंढक की टांग निकलने का मामला सामने आया है। ग्राहक ने इस घटना का वीडियो बना लिया और स्टोर में हंगामा खड़ा कर दिया। इस घटना में शॉप संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मौके पर पहुंची और खाद्य विभाग को सूचना दी…
पीड़ित अमन ने बताया कि उसने इंदिरापुरम स्थित एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान से चार समोसे खरीदे। अमन घर पहुंचता है और अपने परिवार के साथ समोसा खाने लगता है। अमन के मुताबिक, समोसे में मेंढक का पैर देखा गया। इसके बाद वह समोसा लेकर मिठाई की दुकान पर दुकानदार से शिकायत करने पहुंचा। अमन ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खाद्य विभाग को सूचना दी।
कर्मचारी ने कहं कि कि गिर गया होगा…
मिठाई की दुकान के समोसे में मेंढक का टांग देखकर ग्राहक वापस दुकान पर लौट आया। उन्होंने घटना का वीडियो बनाया। वही अमन शर्मा और उसके साथियों ने दुकान में हंगामा शुरू कर दिया। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने कहं कि कि गिर गया होगा, ऐसी कोई बात नहीं है। इस पर कस्टमर बिगड़ गए।
सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है…
पुलिस के जरिए समोसे में मेंढक के पैर पाए जाने की सूचना मिली थी जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिष्ठान की रसोई, मिठाई की दुकान, गोदाम आदि का निरीक्षण किया गया। हर जगह साफ-सफाई दिखी। दुकान से समोसे का सैंपल लिया गया। सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी” आशुतोष राय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी