Ghaziabad: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, इनके पास से चोरी के 21 वाहन व चोरी करने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि विजय यादव मजदूरी का काम किया करता था जो कि नोएडा में किराए के मकान पर रहता था. तीन-चार साल बाद यह लालच में आकर चोरी करने लगा. इन चोरों का आपराधिक इतिहास हैं. इनके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
यह नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़ जैसे जिले में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था. इंडस्ट्रियल एरिया व पार्क के बाहर खड़े दो पहिया वाहन को निशाना बनाया करते थे. यह मास्टर चाबी से उनका लॉक तोड़कर बड़े आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया करते थे.