नोएडा स्टेडियम में बुधवार को सब जोनल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद के इनकम टैक्स कमिश्नर मनोज गुप्ता पहुंचे. जिन्होंने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
GST और आयकर विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रतिभाग
तीन दिनों के लिए आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में जीएसटी और आयकर विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान दौड़, कब्बड्डी व कूद फुटबॉल आदि खेलों की प्रतियोगिता होगी. नोएडा के सेक्टर 21A में चल रही खेल प्रतियोगिता में मेरठ जोन और लखनऊ से 700 कर्मचारी पहुंचे हैं.