Dadri: दादरी पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी पिछले साल से ही फरार चल रहा था. रमेश झा पर अपने ही साथी की हत्या का आरोप है.

दरअसल, पिछले साल सात अक्टूबर को दादरी पुलिस को एक शव मिला था, जिसकी जांच में पाया गया कि उसके ही साथियों ने उसे मारा है. पांच लोग फर्जी तरीके से एक कंपनी चलाते थे जो लोगों को लोन दिलाने का काम करता था. कमीशन को लेकर इनके बीच विवाद हुआ और चार लोगों ने मिलकर एक की हत्या कर दी.

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने कहा कि घटना के बाद तीन लोग पकड़े गए थे, जबकि रमेश झा फरार चल रहा था. दादरी पुलिस ने इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी रखा था. रमेश झा झारखंड के गढवा का रहने वाला है, पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया है.  

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version