सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक प्रमुख मीडिया समूह के सम्मेलन में शिरकत की. सीएम योगी ने ‘Divine Uttar Pradesh: The Must Visit Sacred Journey’ सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की. इस दौरान महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने कहा कि इस साल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुंभ में आने की उम्मीद है. ऐसे में महाकुंभ से 2 लाख करोड़ रुपये तक रेवेन्यू जेनरेशन बढ़ने का अनुमान है

“आर्थिक विकास में 2 लाख करोड़ रुपये तक की होगी वृद्धि”
इसके अलावा महाकुंभ से होने वाले आर्थिक असर के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2019 के आयोजन ने राज्य की अर्थव्यवस्था में 1.2 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया था. वहीं इस साल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. जिससे आर्थिक विकास में 2 लाख करोड़ रुपये तक की वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है. साल 2024 में जनवरी से सितंबर तक वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए 16 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु और अयोध्या में 13.55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

“महाकुंभ में 50 लाख से 1 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद”
वहीं इस दौरान जारी किए गए प्रेस नोट में सीएम योगी ने कहा कि “13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला महाकुंभ मेला भारत की प्राचीन सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को वैश्विक स्तर पर प्रमुखता देने वाला है. इसके साथ ही महाकुंभ के आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ये आयोजन केवल धार्मिक समागम नहीं, बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक भी है. सीएम योगी ने महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा अस्थायी शहर बताया, जिसमें किसी भी वक्त 50 लाख से 1 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.”

सीएम ने महाकुंभ को एक बड़ा आध्यात्मिक आयोजन बताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को एक बड़ा आध्यात्मिक आयोजन बताया और कहा कि यह एक भव्य, दिव्य और डिजिटल रूप से उन्नत समागम है. जहां आस्था और आधुनिकता का संगम होगा. महाकुंभ की सफलता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने “पूज्य” संतों के सहयोग से भरकस प्रयास किए हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version