Ghaziabad: गाजियाबाद में मंगलवार को वीवीआईपी इलाके में पड़ी डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साजिश का मुख्य कर्ताधर्ता घर का घरेलू नौकर था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार है. आरोपी के मुताबिक उसकी बहन की शादी थी इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया था.

मंगलवार को गाजियाबाद के सबसे वीवीआईपी इलाके में घर में बुजुर्ग दंपत्ति को हथियारों के दम पर बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया गया था. वारदात वाले घर के पास ही सांसद, डीएम, पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के दफ्तर और निवास हैं. आरडी गुप्ता जो पीड़ित है वो बड़े स्टील कारोबारी हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम चंदन, ओम प्रकाश और सुनील है.

वारदात के लिए अपराधियों ने हथियार भी बाहर से नहीं लाया था. बल्कि घर में रखे किचन के चाकू से ही इन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया था. मुख्य साजिशकर्ता घर का नौकर चंदन था जो पिछले 2 साल से इस घर में नौकरी करता था. चंदन ने अपने साले समेत तीन लोगों को बुलाया था. चंदन ने बाहर गार्ड को बातों में लगाया और अपने अन्य साथियों को अंदर भेज कर वारदात को अंजाम दिलवाया.

पुलिस के मुताबिक चंदन बाहर फोन से अंदर घुसे साथियों को गाइड करता रहा और बताता रहा कि पैसे और जेवर कहां रखे हैं. चंदन को पता था कि घर में लगे सीसीटीवी काम नहीं कर रहे. साथ ही बुजुर्ग दंपती का परिवार गोवा घूमने गया हुआ है. चंदन के मुताबिक उसकी बहन की शादी थी जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी. इसी कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इनका एक और साथी फिलहाल फरार है. इनके पास से लूट के 80 प्रतिशत सामान बरामद कर लिए गए हैं. 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version