Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस ने आंटे में थूककर रोटी बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की. युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक युवक किसी रेस्टोरेंट में रोटी बना रहा है. रोटी बनाने के दौरान वह आंटे में थूककर रोटी बना रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से गाजियाबाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई.
वीडियो के बारे में जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह वीडियो खोड़ा थाना क्षेत्र के सोम बाजार में स्थित दिल्ली 6 रेस्टोरेंट का है. जो व्यक्ति वीडियो में रोटी बनाता दिख रहा है उसका नाम इरफान है, उसके पिता का नाम अनवर है, जो मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है.
इरफान इस रेस्टोरेंट में रोटी बनाने का काम करता है. पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.