Ghaziabad: गाजियाबाद में लोकसभा चुनावों की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले आज से दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन को लेकर जिले की तमाम अधिकारी सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. जिला कलेक्ट्रेट पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई गई है. कलेक्ट्रेट में सिर्फ पास धारकों को ही अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है.

बीजेपी-कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार

वहीं, अगर बात करें लोकसभा उम्मीदवार की तो गाजियाबाद से अभी सिर्फ भाजपा और कांग्रेस ने ही अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है. भाजपा से शहर विधायक अतुल गर्ग तो कांग्रेस से डॉली शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया हैं. जबकि बसपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

गाजियाबाद में 29 लाख मतदाता

वहीं, गाजियाबाद जिले में कुल 29 लाख मतदाता हैं. इनमें महिला वोटर की संख्या 13 लाख के आस पास है तो 16 लाख पुरुष मतदाता हैं जबकि पहली बार अपना मत डालने वालों की संख्या लखभाग 26 हजार के आसपास बताई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि जिले में कुल 841 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

गाजियाबाद प्रशासन मुस्तैद

बता दें कि, लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्मापन कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट की संख्या 27, सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या 194 हैं. इस बार मतदान प्रतिशत को बड़ाने के लिए बहुमंजिला इमारतों या फिर ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में मतदय स्थल स्थापित किए गए है. हालांकि जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बड़ाने के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं. लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी की क्या गाजियाबाद की जनता इस बार वोट प्रतिशत बड़ाने के लिए प्रयास करेगी या नही.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version