Greater Noida: बुधवार को ग्रेटर नोएडा में दबंगों का आतंक देखने को मिला. जहां दबंगों ने ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दबंगों ने एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मुख्य आरोपी रविकांत को हिरासत में ले लिया है. रविकांत से पूछताछ की जा रही है, वहीं बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोशिश कर रही है.

बीच-बचाव करने पहुंचा था राजकुमार

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुकेश कुमार अपनी ऑटो से जलालपुर से जा रहा था तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार रविकांत ने ऑटो में टक्कर मार दी जिस पर मुकेश और रविकांत में झगड़ा शुरू हो गया. तभी पीछे से ऑटो चालक राजकुमार अपनी ऑटो में आ गया और बीच बचाव करने का प्रयास किया.

इसी दौरान रविकांत ने अपने कुछ दोस्तों को भी बुला लिया और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने लगा. इसी दौरान राजकुमार की तबीयत खराब हो जाने पर उसको अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version