Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसायटीज़ में बिल्डरों की दादागिरी थमने का नाम नहीं ले रही। अब धार्मिक गतिविधियों के लिए भी बिल्डर से अनुमति लेनी होगी, ऐसा नियम एरोस संपूर्णम सोसायटी के बिल्डर ने लगाया है। धार्मिक पोस्टर को लेकर मेंटिनेंस विभाग के मैनेजर बबिश कुमार की तरफ से सोसायटी निवासियों के साथ बदतमीजी की गई। मैनेजर ने धार्मिक पोस्टर को फाडने की भी धकमी दी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीते 11 अगस्त को रात 9 बजे सोसायटी निवासी टावर में निर्धारित स्थान पर श्री लड्डू गोपाल पूजा का पोस्टर चिपका रहे थे। पूजा के कुछ दिन बचे होने के चलते पोस्टर को चिपकाने का काम चल रहा था। इसके लिए मेंटिनेंस कार्यालय से पहले से ही अनुमति ली गई थी। इसी बीच मेंटिनेंस मैनेजर ने सुरक्षा पर्यवेक्षक से पोस्टर चिपकाने से मना करने को कहा। जब सोसायटी वासियों ने मेंटिनेंस मैनेजर बबीश कुमार को फोन किया और पोस्टर नहीं चिपकाने का कारण पूछा तो बबीश नाराज होकर पोस्टर को फाड़ने तक की धमकी दे डाली।

सोसायटी वासियों को मेंटिनेंस मैनेजर ने धमकाया

सोसायटी वासियों का आरोप है कि उन्होंने मेंटिनेंस मैनेजर से फोन कर पोस्टर नहीं चिपकाने का कारण पूछा तो नाराज मेंटिनेंस मैनेजर ने ना सिर्फ सोसायटी वासियों को खरी-खोटी सुनाई, बल्कि पोस्टर को फाड़ने तक की धमकी दे डाली। बबीश कुमार की तरफ से यहां तक बोला गया कि कल अगर पोस्टर फाड़ने से रोक सकते हो तो रोक लो। जबकि सोसायटी वासियों का कहना है कि हर साल की तरफ वो निर्धारित स्थान पर ही धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए पोस्टर लगा रहे थे।

“मेंटिनेंस मैनेजर ने खुद को बताया मालिक”

सोसायटी वासियों का कहना है कि मेंटिनेंस मैनेजर खुद को सोसायटी का मालिक बताता है। एरोस सम्पूर्णम सोसायटी में रहने वाले सुरजीत सिंह ने बताया कि मेंटिनेंस मैनेजर पहले भी सोसायटी वासियों के साथ बदतमीजी कर चुका है। सुरजीत का कहना है कि मेंटिनेंस विभाग का मैनेजर कहता है कि किसी भी काम के लिए पहले मुझसे अनुमति लेनी होगी।

“पहले भी सोसायटी वासियों से विवाद कर चुका है मैनेजर”

अब सोसायटी वासियों का कहना है कि मेंटिनेंस मैनेजर पहले भी सोसायटी वासियों से झगड़ा कर चुका है। सुरजीत के मुताबिक मेंटिनेंस मैनेजर पहले भी सोसायटी निवासियों को डराने धमकाने के लिए सुरक्षा कर्मियों और सुरक्षा पर्यवेक्षकों का इस्तेमाल कर चुका है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने अभी तक कुछ नहीं बोला है। फिलहाल पुलिस की तरफ से धार्मिक पोस्टर फाड़ने की धमकी पर मैनेजर को ऐसा कुछ भी नहीं करने की हिदायद दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version