Greater Noida: डेल्टा-2 स्थित रामाज्ञा वर्ल्ड स्कूल में यूफोरिया समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि डीसीपी राम बदन सिंह, रामाज्ञा ग्रुप के एडमिन मैनेजर केसरी, आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान, मनीष भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष) मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत-सत्कार प्रधानाचार्या श्रेष्ठा त्रिपाठी ने फूलों व शाल के साथ किया।

बच्चों ने यूफोरिया का रंग बिखेरे

समारोह में छात्रों ने गाने, नृत्य, और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनोहर उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। सभी ने अपने प्रतिभा द्वारा यूफोरिया का रंग बिखेरे। समारोह में शामिल सभी लोगों ने रंग-बिरंगे कार्यक्रमों का आनंद लिया। अतिथियों ने रामज्ञा वर्ल्ड स्कूल के स्टाफ़ बच्चों के सुंदर आयोजन के कार्यक्रम की बधाई दी।

जिस फील्ड में रुचि हो, बच्चों को उसमें सपोर्ट करें

डीसीपी राम बदन ने कहा कि जो बच्चा जिस फील्ड में रुचि रखता हो, उसे उसी फील्ड के लिए अभिवावकों व अध्यापकों को स्पोर्ट करना चाहिए। अजब सिंह प्रधान ने कहा, सेक्टर डेल्टा-2 में आर.डब्लू.ए. द्वारा अभी कुछ दिन पहले एक भव्य लाईब्रेरी बनवाई है, जिसका नाम आदर्श कपिल देव लाईब्रेरी रखा है।

शिक्षा सभी तालों को खोलने की चाभी

मनीष भाटी ने कहा कि शिक्षा वह चाभी है जो हर ताले को खोल सकती है। बच्चों के असली अभिवावक अध्यापक है, जो उन्हें बच्चे को आग़े बढ़ने के लिए एक दिशा देते है। उन्होंने कहा कि पिछले दो बार से स्कूल के बच्चो के द्वारा भव्य कार्यक्रम के साक्षी बनते हैं। स्कूल का रिज़ल्ट भी हर बार बहुत अच्छा रहता है। अनुभवी अध्यापक अध्यापिकाओं की मेहनत रंग ला रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version